Elvish and Maxtern Matter Solved: मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, Elvish और Maxtern की लड़ाई 8 तारीख को शाम को हुई थी। इसके बाद से सोशल मीडिया के सभी लोग 2 पार्ट्स में बट गए थे। बहुत सारे लोग थे जो Elvish के सपोर्ट में बोल रहे है और बहुत ऐसे भी लोग थे जो Maxtern को सपोर्ट कर रहे थे। अब दोनों में दोस्ती हो गई है और मामला सॉल्व हो गया है।
तो आपका स्वागत है मेरे इस Elvish and Maxtern Matter Solved मजेदार आजकल में। मैं आज आपको इंग्लिश यादव और Maxtern के लड़ाई और कुछ समय बाद ही दोनों में दोस्ती की पूरी डिटेल्स बताऊंगा, कि कैसे दोनों में लड़ाई हुई और अब दोनों की मैटर सॉल्व हो गई है। इस कंट्रोवर्सी को पूरी तरह समझने के लिए हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
Who is Elvish and Maxtern?
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप Elvish यादव को जाने माने अच्छे यूट्यूबर के रूप में जानते हैं जो कॉमेडी वीडियोस बनाते हैं और वे एकबार बिग बॉस के विजेता भी रह चुके हैं। वहां पर Maxtern की बात की जाती है। Maxtern एक छोटे-मोटे इंस्टाग्राम क्रिएटर है जो फनी वीडियोस बनाते हैं।
Elvish and Maxtern Matter
Elvish यादव और Maxtern की लड़ाई तब शुरू होती है जब Elvish यादव बिग बॉस के लिए जाते हैं। इसके बाद से Maxtern Elvish यादव के खिलाफ कई फनी वीडियोस और ट्वीट्स करता है। इसमें Elvish यादव का कहना है कि Maxtern मुझे बहुत दिनों से परेशान कर रहा है सोशल मीडिया के जरिए। हम आपको बता दें कि दोनों की कई बार सोशल मीडिया पर झड़प भी हुई है जिसमें दोनों ही उलटी सीधी बातें करते थे।
इसके बाद दोनों में कई महीनों तक उलटी सीधी ट्वीट्स और वीडियो के जरिए झड़प होती है। वे एक दूसरे को गलत दिखाने में लगे होते हैं और उनके बीच गाली गलौज भी होती है। इसके बाद एक दिन Elvish यादव Maxtern से मिलने के लिए कहते हैं और Maxtern मिलने के लिए तैयार हो जाता है। जिसका प्रूफ Maxtern अपने सोशल मीडिया हैंडलिंग के द्वारा भी देते हैं।
Maxtern और Elvish यादव की सोशल मीडिया पर लड़ाई वाली वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें Maxtern एक कपड़े की दुकान में बैठे होते हैं और Elvish यादव सामने से आते हैं। उसके बाद Maxtern Elvish के ऊपर हाथ बढ़ाता है और Elvish यादव Maxtern के हाथ को छोड़ देते हैं। इसके बाद दोनों में झड़प होती है और बहुत देर तक यह झड़प चलती रहती है, जिसमें Elvish यादव के साथ आए 10-15 लोग और Maxtern अकेला होता है। एलिस यादव के साथ बहुत सारे लोग मिलकर Maxtern को मारते हैं।
Elvish and Maxtern Matter Viral Video
Maxtern शायद पहले से ही जानते थे कि Elvish यादव आएंगे हो सकता है कि लड़ाई हो जाए, इसलिए उन्होंने पहले से ही कैमरा लगाकर बैठ लिया था। इसके बाद Elvish और Maxtern सारी वीडियो बाद में वायरल हो जाती है। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि एल्विश यादव के द्वारा की गई यह हरकत के कारण Maxtern Elvish यादव पर कंप्लेंट फाइल करते हैं और कई धाराएं लगवाते हैं।
कंप्लेंट करने से पहले Maxtern एक वीडियो बनाकर अपने दुख प्रकट करते हैं कि कैसे Elvish यादव ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। इसकी पूरी वीडियो उनके पास है और वह सुबह के टाइम में दूसरे दिन पब्लिश करेंगे।
Elvish and Maxtern Matter Solved
Maxtern और Elvish यादव की लड़ाई के बाद Elvish यादव के खिलाफ बहुत सारे वीडियो बनने लगते हैं और बहुत सारे क्रिएटर Maxtern के साथ खड़े हो जाते हैं और Elvish यादव के सोशल मीडिया पर 50 से 60 हजार फॉलोअर्स नाराज होकर अनफॉलो कर देते हैं और बहुत सारे लोग Elvish के खिलाफ आवाज उठाते हैं। इसके बाद Elvish एक वीडियो के माध्यम से नाराज हुए फॉलोअर्स से क्षमा भी मांगते हैं और अपने दुख प्रकट करते हैं।
इन सभी मामलों के लिए Maxtern और Elvish यादव की खूब सोशल मीडिया पर चर्चा चल रही है। बीच में क्रिएटर रजत दलाल आते हैं और दोनों की प्रॉब्लम सॉल्व करने हेतु प्रस्ताव रखते हैं। इसके बाद Elvish यादव फिर से Maxtern से मिलते हैं और सोशल मीडिया के द्वारा यह शेयर करते हैं कि उनकी लड़ाई सॉल्व हो गई है।
Latest Posts:
- Samantha Visits Tiruchanur Temple Viral Video: साउथ की एक्ट्रेस समांथा का वीडियो हो रही है वायरल
- MS Dhoni and Dwayne Bravo Dance Viral Video: अंबानी-मरचेंट शादी का धमाकेदार डांस