Mahatmaji Technical YouTube Income: यूट्यूब की दुनिया में आपने Mahatmaji Technical चैनल को कभी ना कभी जरूर देखा होगा, यूट्यूब पे ये चैनल Amresh Bharati द्वारा चलाया जाता हैं। आज हम इस पोस्ट में आपको Mahatmaji Technical YouTube Income के साथ इनके बारे में कई अन्य चीजे बताने वाले हैं।
यूट्यूब पर Make Money Online और Skils वीडियो के कारण अमरेश भारती का यूट्यूब चैनल Mahatmaji Technical काफी लोकप्रिय हैं, इनकी लोकप्रियता इतनी हैं की आज इनके यूट्यूब पर 6 मिलियन से अधिक लोगो ने इनके चैनल को Subscribe किया हुआ हैं। यूट्यूब पर कई लोगो ने इनकी वीडियोस को देखकर ऑनलाइन पैसा भी कमाना शुरू कर दिया, पर आज हम आपको इनकी यूट्यूब कमाई के बारे में बताने वाले हैं।
Mahatmaji Technical के बारे में
Mahatmaji Technical उर्फ़ अमरेश भारती एक लोकप्रिय YouTuber और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, जो यूट्यूब पर अपने ऑनलाइन मनी मेकिंग और स्किल्स की वीडियो के कारण जाने जाते हैं। साल 2016 में अमरेश भारती ने यूट्यूब पर Mahatmaji Technical नाम से यूट्यूब चैनल शुरू किया था, और शुरुवाती समय में ये Exams और मोटिवेशनल कंटेंट अपने चैनल पर डालते थे।
पर समय के साथ इन्होने अपने यूट्यूब का कंटेंट बदला और आज के समय में अमरेश भारती अपने यूट्यूब चैनल द्वारा लोगो को ऑनलाइन पैसा कमाना सीखाते हैं, इसके आलावा अमरेश अपने यूट्यूब पर Paid Courses भी लाते हैं। जिन Courses में ये लोगो को हाई इनकम स्किल के बारे में शिक्षा देते हैं।
सोशल मीडिया के कारण आज अमरेश भारती ने दुनिया में अपना एक अलग नाम बना लिया हैं, जिसके कारण लाखो की संख्या में लोग इनके साथ सोशल मीडिया पर जुड़े हुए हैं। Mahatmaji Technical के आलावा अमरेश का एक और यूट्यूब चैनल हैं जिसका नाम “We Make Creators” हैं, इस चैनल पर इनके 9 लाख से अधिक Subscribers इनके साथ जुड़े हुए हैं।
Mahatmaji Technical YouTube Income
Mahatmaji Technical के यूट्यूब चैनल पर आज के समय में कुल 6.78 मिलियन Subscribers ने इन्हे सब्सक्राइब किया हुआ हैं, और इनकी हर वीडियो में हज़ारो/लाखो की संख्या में व्यूज आते हैं। अपने यूट्यूब चैनल पर ये अधिकतर ऑनलाइन मनी मेकिंग से जुड़ा कंटेंट ही पब्लिश करते हैं।
अब अगर Mahatmaji Technical YouTube Income के बारे में बात करें तो सिर्फ यूट्यूब की मदद से Mahatmaji Technical (अमरेश भारती) हर महीने 1 से 2 लाख रुपए कमाते हैं। वही अगर ब्रांड डील इनकम के बारे में बात करें तो यूट्यूब पर एक ब्रांड डील करने का Mahatmaji Technical लगभग 3 से 4 लाख रुपए चार्ज करते हैं।
Name | Mahatmaji Technical |
Mahatmaji Technical YouTube Income | Approx. ₹1 to ₹2 Lakhs Per Month |
Mahatmaji Technical Instagram
यूट्यूब के साथ अमरेश भारती उर्फ़ Mahatmaji Technical इंस्टाग्राम पर भी अपने कंटेंट को डालते हैं, इंस्टाग्राम पर Reels द्वारा अमरेश ऑनलाइन मनी मेकिंग के बारे में सभी को सीखाते हैं। इंस्टाग्राम पर आज के समय में इनके साथ 6 लाख से अधिक Followers इनके साथ जुड़े हुए हैं।
वही अब Mahatmaji Technical Instagram Income के बारे में बात करें तो इंस्टाग्राम पर इनकी कमाई ब्रांड डील्स द्वारा होती हैं, और इंस्टाग्राम पर एक ब्रांड डील करने का Mahatmaji Technical लगभग 50 हज़ार से लेकर 2 लाख रुपए तक चार्ज करते हैं।
हम आशा करते हैं की इस पोस्ट से आपको Mahatmaji Technical YouTube Income के बारे में डिटेल मिल गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी Mahatmaji Technical YouTube Income के बारे में जानकारी मिल सके।
अन्य पोस्ट भी पढ़े: