Khabrionline.com

16 बड़ी कंपनी के लीडर हैं भारतीय, जानिए पूरी खबर!

Google, IBM और Microsoft की 13 अन्य कंपनियों की मुख्य भूमिका पर भारतीय ही हैं।

सूची की शुरुआत सुंदर पचाई से होती है जो फिलहाल गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट में सीईओ पद पर हैं।

सुंदर पचाई 2014-19 तक गूगल के सीईओ रहे और फिर अल्फाबेट कंपनी की जिम्मेदारी संभाली।

पिचाई ने आईआईटी खड़गपुर से बीटेक की पढ़ाई पूरी की और अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमएस किया।

सत्या नडेला माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ हैं और 2014 से सीईओ और चेयरमैन के रूप में कार्यरत हैं।

स्टीव सांघी का सेमीकंडक्टर उद्योग में काफी बड़ा नाम है क्योंकि वह लोकप्रिय कंपनी माइक्रोसेमी के सीईओ हैं।

वह माइक्रोचिप के सीईओ भी थे और उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय से bachelor की पढ़ाई की थी।

Khabrionline.com

Swipe up for more stories

Arrow
Circled Dot