Khabrionline.com
Khabrionline.com
देवदास फिल्म के लिए कॉस्ट्यूम एक रात में हुई त्यार, पूरा जानिये!
शाहरुख खान की देवदास आज काफी पॉपुलर है लोगों के बीच में।
लोग आज ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित की costumes की तारीफ करते नहीं थकते।
ख़ूबसूरत डिज़ाइनिंग कॉस्ट्यूम्स के पीछे मशहूर डिज़ाइनर नीता लुल्ला थीं।
नीता लुल्ला ने खुलासा किया कि आखिरी बर्निंग सीन में ऐश्वर्या राय की साड़ी एक रात में बनाई गई थी।
उन्होंने यह भी खुलासा किया कि फिल्म के निर्देशक संजय लीला बंसल ने कहा था कि वेशभूषा को rich दिखाओ जितना दिखा सकते हो।
नीला लुल्ला ने बताया है कि जितनी वी सारीयां ऐश्वर्या और माधुरी ने डाली है फिल्म में वो सारी 2-3 साड़ियों को काटके बनाई थी।
नीला के अंसार उन दिनों ये कहना था कि पारंपरिक साड़ी केवल दादी मां वगैरा ही डालती थी जो के देवदास के बाद गलत साबित हुई।
नीला ने कॉस्ट्यूम डिजाइनर के तौर पर 300 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों में काम किया।
Khabrionline.com
Khabrionline.com
Swipe up for more stories
Arrow
Circled Dot
Swipe Up