Khabrionline.com

9 साल छोटे राज अनादकट के साथ तारख मेहता की एक्ट्रेस ने की सगाई

तारख मेहता में बबीता अय्यर का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता ने टप्पू का किरदार निभाने वाले राज के साथ की सगाई।

सूत्रों का कहना है कि वडोदरा में मुनमुन दत्ता और राज की हुई रिंग सेरेमनी जिनमें उनके परिवार और कुछ दोस्त शामिल थे।

राज अनादकट उमर में मुनमुन दत्ता से 9 साल छोटे हैं और अभी सिर्फ 27 साल के हैं।

भव्य गांधी के तारख मेहता शो छोड़ने के बाद 2017 में राज ने तारख मेहता को ज्वाइन किया था।

राज अनादकट को लोगों ने काफी पसंद किया हालांकि राज ने 2022 में शो को अलविदा कह दिया।

मुनमुन दत्ता और राज दोनों ने डेटिंग की खबरों को पहले ठुकराये और इसपे चुपी बनाई  रखी।

सूत्रों के मुताबिक, राज और मुनमुन दत्ता TMKOC के सेट पर काम करते हुए ही करीब आए।

Khabrionline.com

Swipe up for more stories

Arrow
Circled Dot