Actress Adah Sharma Visits in Iftar Party Viral: The Kerala Story फिल्म की लीड एक्ट्रेस अदा शर्मा 24 मार्च को इफ्तार पार्टी में गई थी जिसके कारण उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब जोर से वायरल हो रहा है, जिस पर हिंदू समाज और मुस्लिम समाज के लोग भड़क उठे हैं और अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं।
आपका स्वागत है मेरे इस Actress Adah Sharma Visits in Iftar Party Viral मजेदार आर्टिकल में। आज मैं आपको अदा शर्मा के इफ्तार पार्टी में पहुंचने के बाद जो सोशल मीडिया पर कंट्रोवर्सी चल रही है, इसके बारे में पूरी डिटेल से बताने वाला हूं। वायरल वीडियो में किस तरह अदा शर्मा इफ्तार पार्टी में पहुंचकर मुस्लिम महिलाओं से घुल मिल रही थीं।
Actress Adah Sharma Visits in Iftar Party Viral
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस अदा शर्मा बाकी और भी बॉलीवुड के एक्टर्स एंड एक्ट्रेस के साथ फोटोग्राफी करवा रही हैं, जहां पर रमजान के अंतिम शाम को बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में खाना खाते हैं। वीडियो में एक्स्ट्रा एक्ट्रेस अदा शर्मा एक मुस्लिम महिला से गले मिलते हुए दिखाई दे रही हैं, जिस पर उनके फैंस, हिंदू समाज, और मुस्लिम समाज के लोग अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं।
बहुत सारे हमारे बीच ऐसे भी लोग होंगे जिन्हें इफ्तार पार्टी के बारे में नहीं पता होगा। हम आपको बता दें कि इफ्तार पार्टी रमजान के अवसर पर रखी जाती है, जो कि मुस्लिम समाज के लोग रमजान के महीने में मनाते हैं। यहां पर बॉलीवुड के सभी एक्ट्रेस और एक्टर को इनवाइट किया जाता है शाम के खान-पान के लिए। हम आपको बता दें कि भारत में रमजान के महीने में बाबा सिद्दीकी मुंबई में हर साल इफ्तार पार्टी रखते हैं, जो कि इस साल 24 मार्च 2024 को रखी गई थी, जिसमें सभी बॉलीवुड एक्टर्स और एक्ट्रेस के साथ अदा शर्मा भी पहुंच गई।
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह वही अदा शर्मा हैं जिन्होंने “The Kerala Story” रियलिस्टिक बेस्ड कहानीमें लीड रोल के तौर पर काम किया था, जो कि उस समय फिल्म रिलीज हुई थी। सोशल मीडिया और पब्लिक के साथ पॉलिटिक्स में भी यह फिल्म चर्चाओं में रही थी।
Adah Sharma
अगर आपको अदा शर्मा के बारे में नहीं बताया तो हम आपको बता दें कि अदा शर्मा एक बॉलीवुड एक्ट्रेस है जिनका जन्म 11 मई 1992 को मुंबई शहर में हुआ था। उनकी पहली फिल्म 1920 में 2008 थी, जिसमें आदा शर्मा ने एक भूतिया की भूमिका निभाई थी। इसके बदले उन्हें फिल्म फेयर अवार्ड भी मिला था। हम आपको बता दें कि अदा शर्मा हिंदी और तेलुगु दोनों भाषाओं में काम करती हैं। उन्होंने अब तक कई मजेदार फिल्मों में काम किया है, और उनकी लास्ट फिल्म The Kerala Story रिलीज़ हो चुकी है, जो काफी चर्चा में रही है।
Adah Sharma Social Media Fans Reactions
अदा शर्मा को बाबा सिद्दीकी की द्वारा रखी गई रमजान के अवसर पर इफ्तार पार्टी में पहुंचने पर उनके फैंस और सोशल मीडिया पर हिंदू मुस्लिम समाज अलग-अलग तरह की नाराजगी प्रकट कर रहे हैं। जिसमें हिंदू समाज के लोग और उनके फैंस गुस्से में भी हैं कि अदा शर्मा को बाबा सिद्दीकी की द्वारा रखी गई इफ्तार पार्टी में नहीं जाना चाहिए था। लोग सोशल मीडिया पर यह भी कह रहे हैं कि अदा शर्मा ने हिंदुओं को धोखा दिया है। पहले उन्होंने अपनी फिल्म “The Kerala Story” का प्रमोशन किया था, और अब मुस्लिम कम्युनिटी के इफ्तार पार्टी में शामिल होकर मनोरंजन कर रही हैं।
Latest Posts:
- Swatantrya Veer Savarkar Budget and Box Office: वीर सावरकर फिल्म 22 मार्च को हो गई रिलीज!
- Arvind Kejriwal Gets Arrested: अरविंद केजरीवाल दारू कारोबारी से रिश्वत मामले में हुए अरेस्ट!
- Elvish Yadav’s Parents Gave a Big Statement: एल्विस यादव की सभी गाड़ियां है लोन पर!
- KL Rahul Visits Ujjain Temple in MP: क्रिकेटर KL Rahul पहुंचे उज्जैन मंदिर!