Bajaj Pulsar RS400 Expected Price: बजाज पल्सर RS400 मार्च में हो सकती है लॉन्च!

5 Min Read
Bajaj Pulsar RS400 Expected Price

Bajaj Pulsar RS400 Expected Price: बजाज पल्सर RS 400 को कुछ महीने पहले ही बजाज अनाउंसमेंट किया था, मार्केट में उतरने की। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि बजाज पल्सर NS का मार्केट में बहुत सारी गाड़ियां हैं, जो कि उतारी गई हैं और बहुत ही सफल रही हैं। इस नई गाड़ी, बजाज पल्सर RS 400, प्राइसिंग की बात की जाए तो इस बाइक की कोई आधिकारिक रिपोर्ट नहीं आई है।

Bajaj Pulsar RS400 Expected Price

आपका स्वागत है मेरे इस Bajaj Pulsar RS400 Expected Price मजेदार आर्टिकल में। मैं आज आपको पल्सर RS400 के बारे में पूरी डिटेल से बताने वाला हूं। किसका कितना प्राइस रखा गया है, इसमें आपको कितने फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस, और किस रेंज तक यह गाड़ी खरीद पाएगी, इन सभी डिटेल्स को जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Bajaj Pulsar RS400 Expected Price

Bajaj Pulsar RS400 Expected Price: वैसे तो बजाज के तरफ से RS400 कोई भी आधिकारिक कीमत फिक्स नहीं की गई है। लेकिन सोशल मीडिया अफवाहों के अनुसार, इस गाड़ी की कीमत 2,00000 रुपए के आसपास एक्सपेक्ट की जा रही है। हम आपको बता दें कि 2,00000 रुपए से थोड़ा बहुत कम या ज्यादा भी कीमत हो सकती है, जिसकी कोई आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार पुष्टि नहीं की गई है।

Bajaj Pulsar RS400 Engine

373.3 सीसी लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर, ट्रिपल-स्पार्क इंजन जो फ्यूल इंजेक्शन के साथ है। यह इंजन Dominar इंजन पर आधारित है, जो KTM Duke 390 इंजन का रीवर्क किया हुआ वर्जन है। इसकी पावर 40 bhp @ 8,800 rpm है और टॉर्क 35 Nm @ 6,500 rpm है। गियरबॉक्स में 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन है। सस्पेंशन में एबीएस और नाइट्रॉक्स मोनोशॉक सस्पेंशन (पीछे) है। इसकी अनुमानित टॉप स्पीड 165 से 170 किमी/घंटा है। माइलेज का अनुमान 25 से 30 किमी/लीटर है।

Bajaj Pulsar RS400 Specifications and Features

बाइक में कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं जो उसे बाइक को अट्रैक्टिव बनाता हैं। इनमें ट्विन-प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ LED DRLs शामिल हैं जो रात में बेहतर रिस्पांस प्रदान करता हैं। इसके साथ ही, बाइक में एक अनूठी टेल-एंड डिज़ाइन LED टेल लाइट भी दिए गए हैं जो फीचर्स के साथ आकर्षक में देखने में भी मदद करता है बजाज ने इस गाड़ी को स्पोर्टी राइडिंग पोजीशन राइडर को टारगेट करके इस गाड़ी को डिजाइन किया है। इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और डुअल-चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक भी हैं, जो बेहतर ब्रेकिंग प्रदर्शन प्रदान करते हैं।

FeatureSpecification
DesignBold and sporty design with unique cuts, fits, and panels
Twin-projector headlamp with LED DRLs
Unique tail-end design with LED tail light
EngineLiquid-cooled, single-cylinder, triple-spark 373.3cc engine
Fuel injection
Max power: 40 HP at 8,800 rpm
Peak torque: 35 Nm at 6,500 rpm
TransmissionSix-speed manual transmission
SuspensionNitrox mono shock suspension at the rear
PerformanceTop speed: 165 to 170 km/h
Mileage: 25 to 30 km/l
Fuel TankCapacity: 14-15 litres of petrol
VariantsBase Pulsar RS400
Pulsar RS400 with ABS
PriceStarting price: Around Rs 2.20 lakhs ex-showroom
CompetitorsBenelli TNT300
KTM RC 390
Ninja 300
TVS Apache RR 310
Yamaha YZF R3
Bajaj Pulsar RS400 Expected Price

Bajaj Pulsar RS400 Launch Date

वैसे बजाज की तरफ से कोई कंफर्मेशन ऑफिशियल रिपोर्ट नहीं दिया गया है। जिससे पता चल सके की Bajaj Pulsar RS400 कब लांच होगी लेकिन ऐसा एक्सपेक्ट किया जा रहा है, कि मार्च 2024 में इस गाड़ी को लॉन्च कर दिया जाएगा।

Bajaj Pulsar RS400 Competitors

रिपोर्ट के अनुसार मार्केट में से बहुत सारे बाइक्स है जो Bajaj Pulsar RS400 को टक्कर देगा जैसे की KTM RC 390 जो की बजाज और केटीएम कंपनी के द्वारा मिलकर बनाया गया है जिसमें Bajaj Pulsar RS400 जैसा ही फीचर्स और टेक्नोलॉजी दिया गया है जो इस गाड़ी को फुल टक्कर देगी इस गाड़ी को और भी गाड़ियां टक्कर दे सकती है जैसे की Honda Highness CB350, GPX Demon GR200R, Yamaha R15 V3 इत्यादि

Bajaj Pulsar RS400 Expected Price

Latest Posts:

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version