Lava O2 दमदार फीचर्स के साथ इस दिन होगा लांच, सिर्फ ₹1,999 में बनाये इस स्मार्टफोन को अपना!

4 Min Read

Lava O2: लावा मोबाइल मार्किट में अपने सस्ते और दमदार स्मार्टफोन के कारण जाना जाता हैं, अब इसी कारण लावा इंडियन मोबाइल मार्किट में अपना नया स्मार्टफोन लांच करने वाला हैं जो की एक बेहद ही सस्ता स्मार्टफोन होने वाला हैं। पर इस स्मार्टफोन में आपको बहुत सारे दमदार फीचर्स मिलने वाले हैं।

मिली जानकारी के अनुसार लावा मार्किट में अपना नया Lava O2 स्मार्टफोन लांच करने वाले हैं, और इसकी एंट्री मोबाइल मार्किट में 22 मार्च 2024 को होने वाली हैं। साथ ही में आपको बता दें की इस जानकारी को लावा ने खुद अपने सोशल मीडिया आदि पर सांझी की हैं। ऐसे में अब सोशल मीडिया पर बहुत सारे लोग कह रहे हैं की यह स्मार्टफोन सिर्फ ₹1,999 तक का मिलने वाला हैं।

पर इसकी सचाई क्या हैं और लावा के इस नए स्मार्टफोन Lava O2 में आपको क्या स्पेसिफिकेशन मिलने वाला हैं, इन सभी चीजों के बारे में आज हम आपको इस पोस्ट में बताएँगे।

Lava O2 Specification

सबसे पहले हम Lava O2 Specification के बारे में बात करते हैं इस स्मार्टफोन में आपको 6.5 इंच की बड़ी पंच होल डिज़ाइन वाली स्क्रीन मिलने वाली हैं, जिसमे आपको 90Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट भी मिलने वाला हैं। वही इस स्मार्टफोन में आपको परफॉरमेंस के लिए Unisoc T616 चिपसेट वाला प्रोसेस्सर मिलने वाला हैं।

इसके साथ ही Lava O2 में आपको 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज भी मिलने वाली हैं, इसके आलावा इस स्मार्टफोन से जुड़े सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में हमने जानकारी नीचे टेबल द्वारा दी हुई हैं।

FeatureSpecification
Display6.5-inch display with 1600 x 720 pixels resolution and 90Hz refresh rate. Punch-hole design teased.
ProcessorExpected to feature Unisoc T616 chipset for performance.
Storage8GB RAM and 128GB internal storage confirmed.
CameraDual rear camera setup with a 50-megapixel primary lens and an AI camera. LED flash included.
Battery18W fast charging confirmed, exact battery size undisclosed.
Lava O2 Specification

Lava O2 Price in India

लावा ने ऑफिसियल तौर पर ये एलान कर दिया हैं की Lava O2 को भारत में 22 मार्च के दिन 12 बजे लांच किया जायेगा, पर अभी तक कंपनी की तरफ से इसके कीमत को लेकर कोई भी ऑफिसियल अपडेट नहीं आयी हैं। पर कुछ सूत्रों के अनुसार यह स्मार्टफोन 8,000 रुपए से नीचे की कीमत में लांच हो सकता हैं और सभी ऑफर्स को मिलकर आप इसे 7,000 रुपए तक खरीद सकेंगे।

क्या Lava O2 मिलेगा सिर्फ ₹1,999?

सोशल मीडिया पर जब से लावा ने इसके लांच डेट को कन्फर्म किया हैं, तब से कई पोस्ट इसके कीमत को लेकर वायरल हो रही हैं, जिसमे ये बताया जा रहा हैं की Lava O2 जब लांच होगा तब इसे आप सिर्फ ₹1,999 में खरीद सकेंगे। हालाँकि इस चीज की पुष्टि ना ही कोई ऑफिसियल मीडिया या लावा करती हैं।

इसलिए ऐसा नहीं होने वाला की आपको Lava O2 लांच होते ही सिर्फ ₹1,999 में मिल जायेगा, पर अगर लावा इस स्मार्टफोन के ऊपर कोई तगड़ा सा ऑफर डील लाती हैं तब यह चीज मुमकिन हो सकती हैं।

हम आशा करते हैं की इस आर्टिकल से आपको लावा के नए स्मार्टफोन Lava O2 के बारे में जानकारी मिल गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी Lava O2 Specification के बारे में जानकारी मिल सके।

अन्य पोस्ट भी पढ़े:

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version