मुकेश अंबानी लॉन्च कर रहे हैं ChatGPT को टक्कर देने वाला AI टूल!

5 Min Read

Mukesh Ambani Launched Bharat GPT: दरअसल मुकेश अंबानी के रिलायंस कंपनी के अंदर में आने वाला Barat GPT ने इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी और कई स्टार्टअप्स के साथ मिलकर एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल बनाया है। जिसको अगले महीना लॉन्च किया जाएगा हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह टूल ChatGPT, Google Bard, जैसे कई और टूल्स को टक्कर देगा।

Mukesh Ambani Launched Bharat GPT

भारत दिन प्रतिदिन टेक्नोलॉजी के मामले में बहुत सारे कम ले रहा है। और बहुत तेजी से आगे भी बढ़ रहा है हम आपको बता दें की रिपोर्ट के अनुसार 2015 के बाद से सभी मामलों में भारत बहुत तेजी से ग्रोथ कर रहा है। ऐसा केवल भारत के ही नहीं कहना है बल्कि और देश को भी यह मानना है आप इस Mukesh Ambani Launched Bharat GPT आर्टिकल में बने रहें ताकि मैं आपको भारत की इस उपलब्धि के पूरी जानकारी दे सकूं।

Mukesh Ambani Launched Bharat GPT

Mukesh Ambani Launched Bharat GPT: रिपोर्ट के अनुसार Barat GPT के द्वारा लांच किया गया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल को मॉडल नाम रखा गया है। Hanooman मुकेश अंबानी द्वारा लांच किया गया इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का जनरली काम है ए स्पीच टू टेक्स्ट कैपेबिलिटी सभी उपयोगकर्ताओं के लिए जिसके मदद से लोग किसी भी काम को आसान भाषा में जानकारी लेकर कर सकते हैं।

Mukesh Ambani Launched Bharat GPT

Bharat GPT Hanooman AI Demo

Bharat GPT Hanooman AI: कुछ दिन पहले Bharat GPT द्वारा लांच किया गया Hanooman आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल का डेमो के तौर पर उनके ऑफिशल वेबसाइट पर प्रेजेंट किया गया था जिसमें यह दिखाया गया था। कि एक बैंकर हिंदी भाषा का प्रयोग कर रहा है अपने काम को करने में इस AI मॉडल से, एक मैकेनिक इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल से हेल्प ले रहा है अपने काम को पूरा करने के लिए।

तीसरी प्रेजेंटेशन में दिखाया गया था कि एक डेवलपर इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल का प्रयोग करके एक कोर्स लिख रहा है ऐसा बिल्कुल नहीं है कि जो प्रेजेंटेशन में दिखाया गया है केवल वही किया जा सकता है। बल्कि Bharat GPT के द्वारा लांच किया गया। इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से कई और कामों को आसान कर सकते हैं।

रिपोर्ट के अनुसार यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस Hanooman 2036 में भारत की अर्थव्यवस्था एक ट्रिलियन डॉलर का योगदान करने की उम्मीद कर रहा है। ऐसे ही कई और हनुमान GTP आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को मानना है कि भारत अगले 10 साल में सभी मामलों में भारत अच्छी ग्रोथरेट पर जाएगी।

Mukesh Ambani Launched Bharat GPT

हनुमान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को 11 लोकल लैंग्वेज सेक्टर में लॉन्च किया जा रहा है जिसमें हेल्थ केयर, गवर्नेंस, फाइनेंस, सर्विस, एंड एजुकेशन पोटेंशियल जैसे कैटिगरीज को रखा गया है।

Bharat GPT Hanooman AI WIll Be Premium?

Bharat GPT Hanooman AI WIll Be Premium: हम लोग में से बहुतसारे ऐसे लोग हैं कि वे सर्च कर रहे हैं कि Bharat GPT के द्वारा लांच किया गया Hanooman आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर पैसे से प्रयोग कर पाएंगे या फिर यह एक सार्वजनिक टूल होगी हम आपको जानकारी के लिए बता दें रिलायंस के द्वारा लांच किया गया इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल का कोई प्रीमियम और नान प्रीमियम का ऑफिशियल रिपोर्ट नहीं आया है। लेकिन ऐसा आशा किया जा रहा है कि इसके दो वर्जन लॉन्च किए जाएंगे जिसमें एक को आप फ्री में प्रयोग कर पाओगे और दूसरा प्रीमियम होगी

हम उम्मीद करते हैं कि हमारा यह मजेदार आर्टिकल आपको बहुत पसंद आया होगा और आप इस इनफार्मेशन से संतुष्ट होंगे। हमारे इस Mukesh Ambani Launched Bharat GPT आर्टिकल पेज पर आने के लिए धन्यवाद! कृपया इस पेज को अपने दोस्त रिलेटिव्स और जरूरतमंद लोगों पास शेयर करें और ऐसे ही मजेदार कंटेंट के लिए हमारे वेबसाइट के होम पेज khabrionline.com पर भी पहुंचे ताकि हमारा ताज़ा खबर आप तक सबसे पहले पहुंचता रहे।


Latest Posts:

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version