SJVN Share Update, कंपनी को मिला राजस्थान सरकार से काम, शेयर की कीमत हैं ₹150 से भी कम!

4 Min Read

SJVN Share Update: इस समय हमारे देश भारत के साथ पूरी दुनिया में सोलर एनर्जी को बढ़ावा दिया जा रहा हैं, और इसी कारण सोलर सेक्टर से जुडी कंपनियों भी तेजी से आगे बढ़ती जा रही हैं। इसी सोलर सेक्टर से जुडी एक कंपनी SJVN Limited से एक बहुत ही अच्छी खबर आ रही हैं, जो आपको बहुत खुश कर सकता हैं।

SJVN Limited भारतीय स्टॉक मार्किट में लिस्टेड कंपनी हैं, इसलिए अगर आप शेयर मार्किट से जुड़े हुए हैं तो ये खबर आपके बहुत काम आने वाली हैं। खबर कुछ इस तरह हैं की SJVN Limited को राजस्थान सरकार की तरफ से एक बहुत बड़ा काम मिला हैं, और इस चीज की जानकारी खुद रविवार को SJVN कंपनी ने शेयर बाजार में दी हैं। आपको बता दें की बीते गुरूवार को SJVN के शेयर की कीमत ₹122.20 प्रति शेयर थी।

अब इस SJVN Share Update के बाद कंपनी के शेयर भावो में उछाल देखा जा सकता हैं, इसलिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़े ताकि आपको SJVN Share Update की जानकारी मिल सके।

SJVN Share Update

राजस्थान सरकार से मिला हैं ये काम: SJVN Share Update

SJVN Limited से मिली जानकारी के अनुसार इनकी सब्सिडियरी कंपनी SJVN Green Energy ने राजस्थान को 600 मेगावाट सोलर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई करने का लॉन्ग टर्म डील साइन किया हैं। आपको बता दें की ये लॉन्ग टर्म डील 25 सालो की अवधि के लिए किया गया हैं।

वही राजस्थान बिजली मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि “पावर यूजेज एग्रीमेंट बीकानेर सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट से 500 मेगावाट सोलर एनर्जी के लिए है और पावर पर्चेज एग्रीमेंट (PPA) राजस्थान सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट से 100 मेगावाटसोलर एनर्जी के लिए है, दोनों 25 सालों की अवधि के लिए है.”

1 साल में दिया हैं मुनाफा!

SJVN Limited ने शेयर बाजार के निवेशकों को पिछले 1 साल में अच्छा ख़ासा रिटर्न दिया हैं, पिछले 1 वर्ष में कंपनी के शेयर भावो में 29% तक की तेजी देखने को मिली हैं। वही पिछले 6 महीनो में जिन्होंने इस स्टॉक को खरीद कर होल्ड किया हैं उन्हें अभी तक इस कंपनी से 71% तक का मुनाफा प्राप्त हुआ हैं।

साथ ही में आपको बता दें की SJVN Limited का 52 Week High 170.50 रुपए प्रति शेयर हैं, और वही 52 Week Low 30.40 रुपए प्रति शेयर हैं। इसके आलावा इस समय SJVN के पास बहुत सारे वर्क आर्डर पड़े हुए हैं। इस समय सोमवार 11 मार्च 2024 को इस कंपनी के शेयर की कीमत 120 रुपए प्रति शेयर के आस-पास में चल रही हैं।

हम आशा करते हैं की इस पोस्ट से आपको SJVN Share Update के बारे में डिटेल मिल गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी SJVN Share Update के बारे में जानकारी मिल सके।

डिस्क्लेमर: शेयर मार्किट में पैसा इन्वेस्ट करना और ट्रेडिंग करना Risky हैं, इसलिए इसमें अपना पैसा निवेश करने से पहले किसी अच्छे सलाहकार से सलाह जरूर लें। यहाँ पर हमने आपको सिर्फ जनरल जानकारी दी हुई हैं, कोई भी शेयर खरीदना और बेचने का सुझाव हम नहीं देते हैं।

अन्य पोस्ट भी पढ़े:

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version