Top Premium Unlock Android VPNs in 2024: एंड्रॉयड स्मार्टफोंस के लिए ये है कुछ धाकड़ VPNs

5 Min Read
Top Premium Unlock Android VPNs in 2024

Top Premium Unlock Android VPNs in 2024: एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए प्ले स्टोर पर और ब्राउज़र पर बहुत सारे फ्री VPNs पड़े हुए हैं जिन्हें आप सिंपली अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करके प्रयोग कर सकते हैं, लेकिन हम आपको बताना चाहेंगे कि जब आप VPNs प्रयोग करते हैं और लोकेशन बदलने के लिए उन एप्लीकेशंस में बहुत सारे एड दिखाए जाते हैं, तो कनेक्ट होने के बाद भी इंटरनेट की समस्या का हल नहीं हो पाता है।

आपका स्वागत है मेरे इस Top Premium Unlock Android VPNs in 2024 मजेदार आर्टिकल में। आज मैं आपको कुछ ऐसे प्रीमियम अनलॉक एंड्रॉयड वीपीएन के बारे में बताऊंगा जिनसे आप फ्री में फास्ट इंटरनेट का आनंद ले सकें।

Top Premium Unlock Android VPNs in 2024

  • Psiphon VPN
  • Surfshark
  • NordVPN
  • Proton VPN
Top Premium Unlock Android VPNs in 2024

Psiphone VPN

Psiphon VPN एक बहुत ही मजेदार VPN है जिसको आप प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड/इंस्टॉल कर पाओगे। हम आपको बता दें कि इस वीपीएन का प्रयोग 10 करोड़ से भी अधिक लोग करते हैं, जिसमें कोई एडवर्टाइजमेंट नहीं दिखाया जाता। सिर्फ इसको कनेक्ट करने के लिए एप्लिकेशन को खोलें और स्टार्ट बटन पर क्लिक करें, जिसके बाद यह वीपीएन स्वतः ही स्ट्रॉन्ग नेटवर्क से कनेक्ट हो जाता है।

हम आपको बता दें कि Psiphon VPN को कनेक्ट करने पर आपका इंटरनेट भी फास्ट चलता है, इसके बाद आपको किसी भी इंटरनेट प्रॉब्लम का सामना नहीं करना पड़ता। इसे इंस्टॉल करने के लिए सिर्फ आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें, जिसके बाद आप प्ले स्टोर पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे।

  • यहां पर क्लिक कर एप्लीकेशन को इंस्टॉल करेंPsiphone VPN

Surfshark VPN

Surfshark VPN एक बहुत ही धाकड़ VPN है, जिसको प्ले स्टोर से एक करोड़ से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड/इंस्टॉल किया है, और बहुत ही स्मूथ प्रयोग भी कर रहे हैं। हम आपको बता दें कि इस वीपीएन को एक बहुत ही तगड़े इंटरनेट कनेक्शन के साथ चलने के लिए बहुत ही प्रचलित है, जो लोग फ्रीली प्रयोग करते हैं।

इस वीपीएन को कनेक्ट करने के लिए सिर्फ Surfshark VPN एप्लीकेशन को खोलें और कनेक्ट ऑप्शन पर क्लिक करें, जिसके बाद आप स्वतः ही एक अच्छा नेटवर्क से कनेक्ट हो जाएंगे। इस वीपीएन को लोग अपने पीसी और स्मार्टफोन दोनों में ही प्रयोग करते हैं, बिल्कुल स्मूथली। आप इसे नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इंस्टॉल/डाउनलोड भी कर सकते हैं।

  • यहां पर क्लिक कर एप्लीकेशन को इंस्टॉल करेंSurfshark VPN

NordVPN

NordVPN 2016 में ही प्ले स्टोर पर लॉन्च हुआ था, जिसको आप 6.31.4 भर्जन को प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर सकते हैं। हम आपको बता दें कि इस एप्लीकेशन का प्रयोग 5 करोड़ से भी अधिक लोग कर रहे हैं, जो टाइम तो टाइम अपडेट होता रहता है, जिसके कारण इसे लोग बहुत ज्यादा प्रयोग करते हैं। क्योंकि इसमें इंटरनेट कनेक्शन भी बहुत ही तगड़ा मिलता है।

हम आपको बता दें कि NordVPN एप्लीकेशन को लोग इसलिए पसंद करते हैं, क्योंकि इसके बाद आपका इंटरनेट भी बहुत ही फास्ट चलता है, और आप किसी भी काम सिक्यूरली कर पाते हैं। इसे आप नीचे दिए गए लिंक से इंस्टॉल/डाउनलोड भी कर सकते हैं।

  • यहां पर क्लिक कर एप्लीकेशन को इंस्टॉल करेंNordVPN

Proton VPN

प्रोटॉन VPN को यूजर्स अपने पीसी या लैपटॉप जैसे डिवाइस में प्रयोग करना ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि यह प्रोटॉन वीपीएन एक बहुत ही तगड़ा और अच्छी रिस्पांस प्रदान करता है। इस तरह, इस प्रोटॉन वीपीएन को स्मार्टफोन के लिए भी बनाया गया है जो बहुत ही अच्छी रिस्पांस स्मार्टफोन के अंदर भी दे रहा है, जिसको आप प्ले स्टोर से आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं। हम आपको बता दें कि Proton VPN एप्लीकेशन को एक करोड़ से भी ज्यादा लोग प्रयोग करते हैं।

इस एप्लीकेशन को पीसी और अपने स्मार्टफोन में सिक्योरिटी और फास्ट इंटरनेट कनेक्शन के लिए ज्यादातर लोग प्रयोग करते हैं, जिसको आप भी अपने सिक्योरिटी और फास्ट इंटरनेट के लिए प्रयोग कर सकते हैं।

  • यहां पर क्लिक कर एप्लीकेशन को इंस्टॉल करेंProton VPN

Latest Posts:

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version