125cc Scooters Honda Activa vs Suzuki Access: 125cc स्कूटर्स होंडा एक्टिवा और सुजुकी एक्सेस में कौन है बेहतर!

8 Min Read

125cc Scooters Honda Activa vs Suzuki Access: आज मैं आपको इस आर्टिकल में होंडा की तरफ से पेश किया गया होंडा एक्टिवा 125 सीसी स्कूटर और सुजुकी के तरफ से पेश किया गया सुजुकी एक्सेस 125 सीसी स्कूटर के बारे में आज मैं इस आर्टिकल में कंपैरिजन और बेहतर बताने वाला हूं कि दोनों में से कौन सी स्कूटी आपके लिए अच्छी रहेगी।

125cc Scooters Honda Activa vs Suzuki Access

तो आपका स्वागत है मेरे इस 125cc Scooters Honda Activa vs Suzuki Access मजेदार आर्टिकल में, सबसे पहले तो प्राइस की बात की जाए तो दोनों में ज्यादा का फर्क नहीं दिखाई देता है। आपको दोनों ही गाड़ियों में ₹2,000 से ₹4,000 तक का फर्क दिखाई देगा, जो की बड़ी बात नहीं है। तो आप हमारे साथ बने रहें इस 125cc Scooters Honda Activa vs Suzuki Access आर्टिकल में ताकि इसकी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल दे सकें।

125cc Scooters Honda Activa vs Suzuki Access

125cc Scooters Honda Activa vs Suzuki Access: बेसिक इनफार्मेशन की बात की जाए तो यह आपको एक्टिवा 125 H-स्मार्ट होंडा की तरफ से पेश किया गया है और वहीं पर दूसरी साइड सुजुकी की तरफ से पेश किया गया एक्सेस 125 राइट कनेक्ट एडिशन डिस्क है। दोनों गाड़ियों की रेटिंग की बात की जाए तो दोनों ही गाड़ियों में आपको फोर स्टार की रेटिंग मिलेगी। कलर्स में दोनों ही गाड़ियों में आपको चार अलग-अलग कलर्स दिखाई देंगे।

दोनों ही गाड़ियों का इंजन टाइप की बात की जाए तो एक्टिव में 4 स्ट्रोक, BS-VI इंजन का प्रयोग किया गया है, जो की एक बहुत ही मजेदार इंजन है। वहीं पर दूसरी साइड सुजुकी एक्सेस को देखा जाए 4- Stroke, 1-Cylinder, अच्छी इंजन आती है। साथ में आपको इसमें हवा से ठंडा होने वाला Air Cooled फीचर भी मिलता है।

दोनों की मैक्सिमम पावर की बात की जाए तो एक्टिवा में आपको 8.30PS @ 6250 rpm दिया गया है, वहीं पर सुजुकी में 8.7 PS @ 6750 rpm दी गई है। दोनों में ही पेट्रोल फ्यूल इंजन का इंस्टॉलेशन किया गया है। दोनों में ही आपको आगे की तरफ डिस्क ब्रेक मिलता है और दोनों गाड़ियों में ही रियर ब्रेक ड्रम मिलते हैं।

अभी तक तो फीचर्स और स्पेसिफिकेशन में कोई खास बदलाव नहीं दिख गया है, और आपको माइलेज में भी ज्यादा डिफरेंट देखने को नहीं मिलेगा। अगर सुजुकी को देखा जाए तो माइलेज आपको 50 किलोमीटर प्रति लीटर मिलेगा, वहीं पर अगर आप एक्टिव को खरीदना है तो इसमें आपको 40 से 50 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज मिलती है। जो कि देखा जा सकता है कि दोनों में ही कोई खास माइलेज डिफरेंस नहीं है।

बाकी चीज आपको लगभग से ही दिखाई देगी जैसा की दोनों ही गाड़ियों में एक ही साइज का टायर्स लगे हुए हैं, जो की दोनों ही गाड़ियां में आपको ट्यूबलेस टायर देखने को मिलता है। दोनों में ही आपको डिजिटल स्पीडोमीटर मिलने वाला है। स्टार्टिंग की बात की जाए की गाड़ी आप किस तरह स्टार्ट कर सकते हैं, तो दोनों में थोड़ा बदलाव मिलेगा जहां आप एक्टिव को सेल्फ स्टार्ट और रिमोट स्टार्ट से चालू करेंगे, वहीं पर सुजुकी में आपको की और सेल्फ दोनों का ही ऑप्शन दिया गया है।

Difference Between Honda Activa vs Suzuki Access

FeatureHonda ActivaSuzuki Acess
Displacement (cc)124124
Max Power8.19 bhp @ 6,250 rpm8.6 bhp @ 6,750 rpm
Max Torque10.4 Nm @ 5,000 rpm10 Nm @ 5,500 rpm
Mileage (kmpl)4645
Riding Range (Km)244225
Top Speed (Kmph)9090
TransmissionAutomaticAutomatic
Transmission TypeCVTCVT
Cylinders11
Bore (mm)5052.5
Stroke (mm)63.157.4
Valves Per Cylinder22
Compression Ratio10.0:19.4:1
IgnitionCDICDI
Cooling SystemAir CooledAir Cooled
ClutchAutomaticAutomatic
Fuel Delivery SystemFuel InjectionFuel Injection
Fuel Tank Capacity (litres)5.35
Reserve Fuel Capacity (litres)1.31
Emission StandardBS6 Phase 2BS6 Phase 2
Fuel TypePetrolPetrol
Front SuspensionTelescopicTelescopic
Rear Suspension3-Step Adjustable Spring Loaded HydraulicSwing Arm
Braking SystemCBSCBS
Front Brake TypeDrumDrum
Front Brake Size (mm)130120
Rear Brake TypeDrumDrum
Rear Brake Size (mm)130120
Wheel TypeSteelAlloy
Front Wheel Size (inch)1212
Rear Wheel Size (inch)1010
Front Tyre Size90/90 – 1290/90 – 12
Rear Tyre Size90/100 – 1090/100 – 10
Tyre TypeTubelessTubeless
Front Tyre Pressure (psi)2222
Rear Tyre Pressure (psi)2929
Kerb Weight (kg)110103
Seat Height (mm)712773
Ground Clearance (mm)162160
Overall Length (mm)1,8501,870
Overall Width (mm)707690
Overall Height (mm)1,1701,160
Wheelbase (mm)1,2601,265
Chassis TypeUnder BoneSteel
Standard Warranty (Year)32
Standard Warranty (Km)3600024000
Free Services3 Free Services (11500-12000 Kms/350-365 Days)4 Free Services (9500-10000 Kms/300-315 Days)
125cc Scooters Honda Activa vs Suzuki Access

दोनों गाड़ियों में बेहतर गाड़ी की बात की जाए तो सुजुकी एक्सेस गाड़ी पावर और परफॉर्मेंस में बेहतर है वहीं पर यदि होंडा एक्टिवा के दिखा दिखा जाए तो यह माइलेज, रीडिंग रेंज, और 3 साल वारंटी के लिए एक बेहतर चॉइस है।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह इनफॉरमेशन उचित और समझ में आई होगी हमारी वेबसाइट 125cc Scooters Honda Activa vs Suzuki Access पेज पर आने के लिए धन्यवाद कृपया इस 125cc Scooters Honda Activa vs Suzuki Access पेज को अपने दोस्त रिलेटिव्स के पास शेयर करें और ऐसे ही मजेदार कंटेंट्स पाने के लिए हमारी वेबसाइट के होम पेज पर भी पहुंचे।


Latest Posts:

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version