Anupam Mittal Car Collection: हमारे देश भारत में इस समय अधिकतर लोग अपना बिज़नेस और Startups शुरू करना चाहते हैं, इसका सबसे बड़ा कारण ये हैं कि पिछले कुछ सालो के अंदर बिज़नेस की दुनिया में कई सारे भारतीय Startup फाउंडर ने करोड़ो अरबो की कंपनी खड़ी कर डाली हैं। जिससे बहुत सारे लोग प्रेरित हुए हैं, इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए बिज़नेस की दुनिया से Anupam Mittal की जानकारी लेकर आये हैं।
अगर आपका बिज़नेस और Startups में इंट्रेस्ट हैं तो आप Anupam Mittal को जरूर जानते होंगे, अनुपम मित्तल भारत की सबसे लोकप्रिय कंपनियों में से एक Shaadi.com के फाउंडर हैं। इसके आलावा बिज़नेस रियलिटी शो “Shark Tank India” में जज यानी Shark के तौर पर भी अनुपम मित्तल लोगो के बीच में काफी लोकप्रिय हैं।