Elvish Yadav Jailed in Snack Poison Case: एल्विस यादव को कल 17 मार्च 2024 को उत्तर प्रदेश नोएडा से अरेस्ट कर लिया गया है। हम आपको बता दें कि एल्विस यादव पर कई गंभीर आरोप लगे थे। इसके बाद कई महीनों से वह बाहर बेल लेकर घूम रहे थे। रिपोर्ट के अनुसार, एल्विस यादव पर सांप की जहर तस्करी के लिए आरोप लगाया गया है।
आपका स्वागत है मेरे इस Elvish Yadav Jailed in Snack Poison Case मजेदार आजकल में। मैं आज आपको एल्विस यादव की पूरी कहानी बताने वाला हूं। किस तरह एल्विस यादव इस घटना को अंजाम दिया, और आज भी कानून के हिरासत में है, इसे जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
Elvish Yadav कौन है?
हम आपको बता दें कि एल्विस यादव जाने-माने बहुत बड़े यूट्यूबर हैं, जिनके दो बड़े-बड़े चैनल हैं। एल्विस यादव ब्लॉग पर 7.82 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं, और दूसरी चैनल एल्विस यादव पर 15 मिलियन से भी अधिक सब्सक्राइबर्स हैं। दूसरी तरफ, अगर इंस्टाग्राम देखा जाए, तो एल्विस यादव के इंस्टाग्राम पर 16 मिलियन से भी अधिक फॉलोअर्स हैं।
Elvish Yadav Jailed in Snack Poison Case
वैसे अभी फिलहाल एल्विस यादव को जज ने 17 मार्च 2024 को कुछ 14 दिनों के लिए कस्टडी में रखने के लिए बोला है। लेकिन सांप की जहर की तस्करी साथ में उसे नशा के तौर पर प्रयोग करना एक बहुत ही गैर कानूनी काम है, जिसे भारत में माना जाता है। और इन सब चीजों पर सरकार कड़ा कार्रवाई भी करती है। एल्विस यादव को कई वीडियो में देखा जा सकता है कि वह सांपों के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसको उनके ब्लॉक और उनके दोस्तों ने ली गई वीडियो में साफ दिखाया है।
नोएडा पुलिस के साथ कई और जगह पर एल्विस यादव केस की जांच चल रही है। ऐसा नोएडा पुलिस का कहना है कि एल्विस यादव को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया गया था। इसके बाद पूछताछ के दौरान एल्विस यादव बातें छुपाने लगे, और उसके बाद नोएडा पुलिस ने बातें छुपाने के लिए न्यायालय में पेश करने की इजाजत दी। इसके बाद न्यायालय में जज ने एल्विस यादव को 14 दिनों की कस्टडी के लिए भेज दिया गया है।
Elvish Yadav Snack Poison Case जज की सुनवाई?
एल्विस यादव के पहले भी स्नेक वेनम केस के लिए कंट्रोवर्सी में रह चुके हैं, जिसमें उनके कई दोस्त लोग पकड़े भी जा चुके हैं। और एल्विस यादव अभी तक बचे हुए थे। इसके बाद अब एल्विस यादव की हिरासत में जा चुके हैं। अब 14 दिनों के बाद फिर से न्यायालय जज सुनवाई करेंगे और एल्विस यादव पर लगे इल्जाम के तहत उन्हें सजा या फिर बेल दे दीजिए जाएगी।
Latest Posts:
- BJP Car Rally in the UK: UK में निकाली गई बीजेपी का कार रैली!
- Akshay Kumar and Tiger Shroff Fun Goes Viral: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ सोशल मीडिया पर शेयर किये फनी वीडियो!
- Mamata Banerjee Discharged From Hospital, Goes Viral
- Sushant Case : टूटता जा रहा है परिवार के सब्र का बांध, बहन ने PM से लगाई न्याय की गुहार