Investors became owners: इस बड़ी कंपनी ने अपने निवेशको को किया मालामाल, 4 साल मे 1 लाख रुपये बने 44 लाख रूपये

3 Min Read
Highlights

Business Desk, Comfort Intech :- अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं | आज की इस खबर में हम आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिसने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है | हम पेनी स्टॉक कंफर्ट इंटेक शेयरों की बात कर रहे हैं | आज हम आपको इसके बारे में डिटेल जानकारी देने वाले हैं, इसके लिए आपको हमारे इस आर्टिकल में Last तक बने रहना है |

Source Business Today

This company made its investors rich

Comfort Intech के शेयर 4 साल में ही निवेशको को बंपर रिटर्न दे चुके हैं | बता दे कि पहले इस कंपनी के शेयर की कीमतें 23 पैसे थी, जो अब बढ़कर 10 रुपये को पार कर चुकी है | इस दौरान कंपनी ने अपने Investors को 4300 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है | इस कंपनी के शेयर की कीमतों में गुरुवार यानी कि कल भी 5% के करीब तेजी दर्ज की गई जिसके बाद शेयर की कीमतें 10.21 रुपए पर Close हुई |

Investors became owners of Rs 1 lakh to 44 lakh in last 4 years

यदि कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते के हाई प्राइस की बात की जाए तो कीमत 12.28 रुपए पर थी, वही Low कीमतों की बात की जाए तो Price 2.34 रुपए के करीब थे | 3 अप्रैल 2020 को कंपनी के Share की कीमत 23 पैसों पर थी, 14 मार्च 2024 को शेयर की कीमत बढ़ाकर ₹10 से ज्यादा हो चुकी है | अगर किसी व्यक्ति ने 3 साल पहले इस कंपनी में 1 Lakh Rupees इन्वेस्ट किया होते, तो आज मौजूदा समय में उसके ₹100000 बढ़कर 44.39 Lakh Rupees हो जाते है | पिछले 1 साल की बात की जाए तो कंपनी के शेयर की कीमतों में 277 परसेंट से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया है | यदि आप भी शेयर बाजार में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो एक बार आप बाजार की जानकारों से सलाह अवश्य ले ले | क्योंकि शेयर बाजार में निवेश करना काफी जोखिम भरा होता है, इसीलिए आपको सभी जानकारी हासिल करने के बाद ही निवेश करना चाहिए |

अन्य पोस्ट भी पढ़े:

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version