Jaisalmer Fighter Plane Crash: जैसलमेर में एक फाइटर प्लेन क्रैश हो गया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हम आपको बता दें कि यह वीडियो बिल्कुल ही सच है। जैसलमेर में एक एयर फोर्स इंडियन आर्मी का प्लेन क्रैश हो गया है, जिसमें वीडियो में देखा जा सकता है कि क्रैश हुआ प्लेन आग के लपटों में जल रहा है।
तो आपका स्वागत है मेरे इस मजेदार आर्टिकल में। मैं आज आपको बताऊंगा Jaisalmer Fighter Plane Crash पूरी जानकारी की। कैसे यह क्रैश हुआ और इसमें कितनी मौत हुई, फाइटर प्लेन का पायलट का हालत कैसा है और भी बहुत सारी जानकारियां, जिसको आप इस Jaisalmer Fighter Plane Crash आर्टिकल को पढ़कर जानकारी ले सकते हैं।
Jaisalmer Fighter Plane Crash Viral Video
इस घटना के रिलेटेड अभी सोशल वीडियो पर बहुत सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें दिखाया गया है कि किस तरह विमान को लोग पानी से बुझा रहे हैं और दूसरी वीडियो में ऐसा देखा जा रहा है कि लोग इकट्ठे होकर घायल हुए पायलट जवान को हेल्प कर रहे हैं, और क्रैश होने से पहले कई वीडियो वायरल हो रही हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि किस तरह प्लेन बिना पायलट का नीचे की तरफ गिर रहा है और एक तरफ पायलट अपना पैराशूट लेकर नीचे की तरफ आ रहा है।
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह Jaisalmer Fighter Plane Crash लगभग 2 से 3 बजे के बीच आज ही के दिन 12 मार्च 2024 को हुआ है। ऐसा बताया जा रहा है कि या फाइटर प्लेन पायलट आदेश के ऊपर चेक करने के लिए टेक ऑफ किया था, लेकिन कुछ प्लेन में तकनीकी प्रॉब्लम के कारण पायलट इस विमान को संभाल नहीं पाया और यह घटना हो गई। अगर आपको नहीं पता है तो मैं आपको बता दूं कि जैसलमेर बेहद ही सुंदर राजस्थान की शहर है।
Jaisalmer Fighter Plane Crash पायलट का हालात?
रिपोर्ट के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि दोनों ही पायलट को क्रैश होने से पहले ही शायद पता चल गया था कि विमान में कुछ तकनीकी प्रॉब्लम है और इसके कारण प्लेन अपना बैलेंस खो रहा है। इस फाइटर विमान की बैलेंस को देखते हुए
दोनों ही पायलट ने पहले ही पैराशूट के साथ विमान से बाहर कूद गए, जिनकी हालत अभी दयनीय है और वे अभी हॉस्पिटल में हैं।
Jaisalmer Fighter Plane Crash इससे कितने लोगों की मौत हुई?
अभी तक रिपोर्ट के अनुसार दोनों पायलट के अलावा और कोई दूसरा घायल नहीं हुआ है, और जिस भी जगह पर यह क्रैश हुआ है वहां पर कोई न होने की वजह से ही आम जनता की मौत नहीं हुई है। मतलब की Jaisalmer Fighter Plane Crash में किसी भी आदमी का जान नहीं गया है। वैसे मैं आपको बता दूं कि यह क्रश एक कॉलोनी में हुई है, जहां पर आसपास बहुत सारे घर हैं।
Jaisalmer में कौन सी Fighter Plane Crash हुआ है?
हम आपको जानकारी के लिए बता दे कि इस विमान का नाम तेजस है, जो की ऐसा हादसा पहले 23 सालों में कभी नहीं हुआ था। तेजस की बात की जाए तो भारत में तेजस फाइटर बहुत ही प्रचलित रहा है अपने शानदार परफॉर्मेंस के कारण और तेजस को चलाना पायलेट्स बहुत ही पसंद भी करते हैं।
Latest Posts: