Monkey Magic की इंस्टाग्राम कमाई जानकार उड़ जायेंगे आपके होश!

5 Min Read

Monkey Magic Instagram Income: सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर आज हज़ारो लोग अलग अलग कंटेंट बनाकर महीने का हज़ारो लाखो रुपए कमाते हैं। इसी सोशल मीडिया की दुनिया में आपने Monkey Magic का ट्रेवल कंटेंट जरूर देखा होगा। Monkey Magic उर्फ़ रौनक साहनी अपने स्टोरी टेलिंग और ट्रेवल कंटेंट के कारण सोशल मीडिया पर बहुत लोकप्रिय हैं।

यूट्यूब पर लगभग इन्हे 2 मिलियन से ज्यादा लोगो ने सब्सक्राइब किया हुआ हैं और इंस्टाग्राम पर भी इनके लाखो में Followers हैं। इनका कंटेंट पुरे भारत में देखा जाता हैं और सभी लोग इनके ट्रेवल कंटेंट को खूब प्यार देते हैं, इसी कारण आज सोशल मीडिया पर इनकी तगड़ी फैन फोल्लोविंग बन चुकी हैं।

इसलिए आज के इस पोस्ट में हम Monkey Magic के फोल्लोवेर्स के लिए Monkey Magic Instagram Income और इनके बारे में कई अन्य जानकारी लेकर आये हैं जो आपको जरूर पसंद आने वाली हैं। इसलिए इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े ताकि आपको Monkey Magic Instagram Income के साथ इनके बारे में कई अन्य जानकारी भी मिल जाये।

Credit: Monkey Magic

Monkey Magic के पीछे का चेहरा!

Monkey मैजिक यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम अकाउंट के पीछे रौनक साहनी का चेहरा हैं, रौनक दिल्ली के रहने वाले हैं और प्रोफेशन के तौर पर इन्होने फिल्म मेकिंग का प्रोफेशन चुना था। रौनक ने अपनी फिल्म मेकिंग की पढ़ाई United Kingdom से पूरी की थी, जिसके बाद इन्होने भारत लौट कर कुछ समय अपने पिता का बिज़नेस संभाला था।

साल 2015 में रौनक ने अपना यूट्यूब चैनल “Monkey Magic” के नाम से शुरू किया, पर शुरुवाती समय में इन्हे ज्यादा व्यूज भी नहीं आते थे और बहुत समय बीतने के बाद इनके 1 लाख Subscribers भी पुरे हुए थे। आपको बता दें कि अपने इस चैनल ओर रौनक ट्रेवल और स्टोरी टेलिंग से जुड़ा कंटेंट अपलोड करते हैं। इसके बाद साल 2022 में रौनक ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक “100 Days Of Dreaming” करके सीरीज की शुरुवाती की।

इस सीरीज को शुरू करते ही सिर्फ 100 दिनों के अंदर रौनक के यूट्यूब चैनल ने अपना 1 मिलियन Subscribers पूरा कर लिया हैं इस सीरीज के दौरान इन्हे करोड़ो में व्यूज भी प्राप्त हुए। आज के समय में इनके यूट्यूब चैनल “Monkey Magic” पर 2 मिलियन से अधिक लोगो ने इन्हे सब्सक्राइब किया हुआ हैं और इन्हे हर महीने लाख/करोड़ो में व्यूज आते हैं।

Monkey Magic Instagram Income

Monkey Magic उर्फ़ रौनक इंस्टाग्राम पर भी मौजूद हैं, जहा पर वो अपने Followers के साथ अपने पर्सनल फोटोज और अपनी ट्रेवल रील्स शेयर करते रहते हैं। इस समय Monkey Magic के इंस्टाग्राम पर लगभग 3 लाख से अधिक Followers इनके साथ जुड़े हुए हैं जो इनके कंटेंट को खूब प्यार करते हैं।

अब अगर Monkey Magic Instagram Income के बारे में चर्चा करें तो रौनक इंस्टाग्राम पर ब्रांड डील्स करके मुख्य तौर पर कमाई करते हैं। इंस्टाग्राम पर Monkey Magic (रौनक) एक ब्रांड डील करने का लगभग 1 से 2 लाख रुपए तक चार्ज करते हैं। जिससे हर महीने सिर्फ इंस्टाग्राम से ये लगभग 5 से 6 लाख रुपए कमा लेते हैं।

Name Monkey Magic
Monkey Magic Instagram IncomeApprox. ₹5 to ₹6 Lakhs Per Month

Monkey Magic Net Worth

अगर Monkey Magic Net Worth के बारे में बात करें तो इनके कमाई के मुख्य सोर्स यूट्यूब, इंस्टाग्राम और ब्रांड डील्स हैं। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार Monkey Magic की कुल सम्पति लगभग 1 करोड़ रुपए के पास में हैं। हालाँकि इस चीज की पुष्टि अभी तक मंकी मैजिक ने खुद कभी नहीं की हैं।

हम आशा करते हैं की इस पोस्ट से आपको Monkey Magic Instagram Income के बारे में डिटेल मिल गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी Monkey Magic Instagram Income के बारे में जानकारी मिल सके।

अन्य पोस्ट भी पढे:

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version