Xiaomi 14 Series Launch in India 7 मार्च के इवेंट में मिलेंगे सारे जवाब

6 Min Read
Xiaomi 14 Series Launch in India

Xiaomi 14 Series Launch in India :शाओमी 14 सीरीज जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाली है! कंपनी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर टीजर जारी कर इस बात के संकेत दिए हैं. हालांकि, अभी तक सिर्फ Xiaomi 14 के लॉन्च की पुष्टि हुई है, मगर लेटेस्ट टीजर में “Xiaomi 14 सीरीज” लिखा है. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद Xiaomi 14 Pro या 14 Ultra को भी भारत में लाया जा सकता है. फिलहाल, स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन ये सीरीज दमदार कैमरा और लेटेस्ट स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ आने की उम्मीद है।

Xiaomi 14 Series Pirce in India

शाओमी 14 सीरीज़ भारत में जल्द लॉन्च होने वाली है, लेकिन अभी तक इसकी कीमत की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. लीक्स और अंदाज़ों के मुताबिक, बेस मॉडल Xiaomi 14 की कीमत 64,999 रुपये से शुरू हो सकती है. वहीं ज़्यादा फीचर्स वाले Xiaomi 14 प्रो की कीमत इससे ज़्यादा होने का अनुमान है. टॉप मॉडल Xiaomi 14 अल्ट्रा की कीमत 74,800 रुपये से भी ऊपर जा सकती है. आधिकारिक कीमतों का ऐलान 7 मार्च को होने वाले लॉन्च इवेंट में किया जाएगा।

Xiaomi 14 Series Launch in India

Xiaomi 14 Series Display

शाओमी 14 सीरीज़ दो डिस्प्ले ऑप्शन्स के साथ आती है। बेस मॉडल Xiaomi 14 में 6.36 इंच का क्रिस्टल रेस AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1.5K (2670 x 1200) है। पिक्सल डेनसिटी 460ppi तक बढ़ाई गई है, जो बेहतरीन डिटेल देती है। 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ सीधी धूप में भी डिस्प्ले क्लियर रहता है। वहीं, प्रो मॉडल Xiaomi 14 प्रो में 6.73 इंच का C8 AMOLED डिस्प्ले है, जो WQHD+ (3200 x 1440) रिजॉल्यूशन और 522ppi पिक्सल डेनसिटी प्रदान करता है। दोनों ही मॉडल 1 से 120Hz तक वेरिएबल रिफ्रेश रेट सपोर्ट करते हैं, जो स्मूथ और बेहतर विजुअल एक्सपीरियंस देता है।

Xiaomi 14 Series Specs

FeatureXiaomi 14Xiaomi 14 ProXiaomi 14 Ultra
Display6.36″ AMOLED, 1.5K (1200×2670)6.73″ AMOLED, 2K (1440×3200)Not Available
ProcessorSnapdragon 8 Gen 3Snapdragon 8 Gen 3Snapdragon 8 Gen 3
RAM8GB-16GB12GB-16GBNot Available
Storage256GB-512GB256GB-512GBNot Available
Rear Camera50MP (main) + 50MP (ultrawide) + 50MP (telephoto)50MP (main) + 50MP (ultrawide) + 50MP (telephoto)Not Available
Front Camera32MP32MPNot Available
Battery4610mAh4880mAhNot Available
Fast Charging120W120WNot Available

Xiaomi 14 Series Camera

शाओमी 14 सीरीज कैमरे के मामले में दमदार पैकेज पेश करती है. स्टैंडर्ड मॉडल में लीका सुमिलक्स लेंस के साथ ट्रिपल कैमरा सिस्टम मिलता है, जिसमें 50MP का मेन सेंसर, 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 50MP का टेलीफोटो लेंस शामिल है. वहीं, प्रो मॉडल में भी यही कैमरा सेटअप है लेकिन ज़्यादा बेहतर फीचर्स के साथ. टॉप-एंड अल्ट्रा मॉडल में चार 50MP कैमरों वाला लेईका क्वाड कैमरा सिस्टम दिया गया है, जो शानदार तस्वीरें और 8K वीडियो रिकॉर्डिंग का वादा करता है. कुल मिलाकर, ये सीरीज फोटोग्राफी के शौकीनों को हर रेंज में दमदार कैमरा ऑप्शन देती है।

Xiaomi 14 Series Launch in India

Xiaomi 14 Series Battery & Charger

शाओमी 14 सीरीज़ के तीनों फोन्स – Xiaomi 14, 14 Pro और 14 Ultra – दमदार बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं. Xiaomi 14 में 4610mAh की बैटरी है जो 90W वायर्ड हाइपरचार्ज और 50W वायरलेस हाइपरचार्ज को सपोर्ट करती है. वहीं, Xiaomi 14 Pro के बारे में अभी बैटरी क्षमता की जानकारी नहीं है, लेकिन इसके 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की उम्मीद है. सबसे दमदार बैटरी Xiaomi 14 Ultra में है, जो 5300mAh की है और 90W वायर्ड हाइपरचार्ज के साथ सबसे नया 80W वायरलेस हाइपरचार्ज सपोर्ट करती है. ये कॉम्बो पूरे दिन का साथ देने वाली बैटरी लाइफ और मिनटों में फोन को फुल चार्ज करने की सुविधा देता है।

Xiaomi 14 Series Launch in India

Xiaomi 14 Series Processor

शाओमी 14 सीरीज़ के तीनों ही फोन – Xiaomi 14, 14 Pro और 14 Ultra लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से लैस हैं. ये चिपसेट बेहतरीन परफॉर्मेंस का वादा करता है, जिसमें 32% ज्यादा CPU स्पीड और 34% कम बैटरी खपत शामिल है. साथ ही ग्राफिक्स परफॉर्मेंस में भी 34% का इजाफा हुआ है और ये 38% कम बैटरी खर्च करता है. कुल मिलाकर ये सीरीज़ दमदार परफॉर्मेंस के साथ शानदार बैटरी लाइफ देने का दावा करती है।

Read More:-

Xiaomi 14 Series Launch in India
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version